IMG-20250312-WA0001

महराजगंज :मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए करानी होगी कोविड-19 की जांच,आदेश जारी

महराजगंज:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जाने वाले मतगणना एजेंटों और प्रत्याशियों के लिए पास तो अनिवार्य होगा। इसके अलावा कोविड-19 की जांच भी करानी होगी। एजेंटों को अपने साथ निगेटिव जांच की रिपोर्ट लेकर जानी होगी, जिसके बाद ही उन्हें मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश प्राप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने भी आदेश जारी कर दिए हैं।
पंचायत चुनाव के लिए महराजगंज में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए वोट डाले गए थे, जिसके बाद दो मई को मतगणना होगी।