एयर फोर्स में तैनात जवान की मौत से शोक में डूबा महराजगंज,मां-बाप के अकेल चश्मो चिराग थे रविन्द्र यादव

एयर फोर्स की बटालियन 122 एचएफ अंडोमान निकोबार में तैनात जनपद महराजगंज के ग्राम सभा जमुनिया थाना कोतवाली निवासी जवान रविन्द्र नाथ यादव (28) की ड्यूटी पर बीमारी के चलते मौत हो गई। जवान की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र शोक की लहर छा गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

मृतक जवान की पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह जहाज द्वारा गोरखपुर एयरपोर्ट पहुचा वहां से एयरफोर्स के गाड़ी से सुबह 10:35 बजे ग्राम से सभा जमुनिया पहुचा रविन्द्रनाथ कई दिनों से बीमार थे उनको लिवर में कुछ दिक्कत थी जिसका इलाज बैंगलोर में चल रहा था और इलाज के दौरन गुरुवार की सुबह इनकी मौत हो गई जानकारी के अनुसार इसकी नियुक्ति 2013 में एयरफोर्स के टेक्निकल पद पर हुई थी रविन्द्र नाथ यादव अपने पिता के अकेले बेटे थे इनकी एक बहन है जिनकी शादी हो गई है रविन्द्र नाथ यादव की अभी शादी नही हुई थी