20241113_062049

महराजगंज:जिले में सात और परतावल क्षेत्र में पति,पत्नी मिले कोरोना के मरीज

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

महराजगंज, 8 जुलाई जून / जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत जाँच हेतु प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट में 7 नमूना और पॉजिटिव पाये गये है, जिसमें एक मरीज सोनौरा बुजुर्ग कैंपियरगंज, एक धरैची बृजमनगंज, एक जंगल गुलरिया लक्ष्मीपुर, दो बसहिया बुजुर्ग पति और पत्नी जो ब्लॉक परतावल के रहने वाले है तथा 2 रमपुरवा महराजगंज के निवासी है। जिसे इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है। वही 2 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं, जो सिकंदरा जीत धानी एवं कोतवा खुर्द वरैचा के निवासी है इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 239, कोरोना सक्रिय मामले 80 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 156 हो गई है।