20241113_062049

महराजगंज:कोविड टीकाकरण और भंडारण की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य महकमा

कुल 14 प्वाइंट्स पर होगा कोविड टीके का भंडारण

कोविन पोर्टल पर अपलोड हो रहा है स्वास्थ्यकर्मियों का ब्यौरा

महराजगंज:कोविड टीके के संभावित आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीका भंडारण की तैयारी में जुट गया है।
कोरोना बचाव अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि जिले में कुल 14 प्वाइंट पर कोविड टीके का भंडारण होगा। सीएमओ कार्यालय परिसर में एक और कोल्डचेन प्वाइंट बनाया जा रहा है। सभी 14 प्वाइंट्स पर कमरों की रंगाई पुताई ,साफ-सफाई और विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करायी जा रही है। कोल्ड चेन प्वाइंट पर एक सूखे कमरे में सीरिंज का भंडारण होगा। सभी 12 ब्लॉकों पर एक-एक तथा मुख्यालय पर दो कोल्डचेन प्वाइंट हैं ।
——–
विभाग को मिला दो आईएलआर

डिप्टी सीएमओ डॉ. आई अंसारी ने बताया कि शासन से विभाग को दो और आईएलआर (आइस लाइन रिफ्रेजरेटर) प्राप्त हो गया है, जिसमें कोविड टीके का भंडारण होगा। इसके अलावा यहां सभी प्वाइंट्स पर पहले से ही डीप रिफ्रेजरेटर उपलब्ध है। अभी शासन से और आईएलआर व डीप फ्रीजर उपलब्ध कराया जाएगा।
——–
कोविन पोर्टल पर अपलोड हो रहा स्वास्थ्य कर्मियों का ब्योरा

डिप्टी सीएमओ डॉ. अंसारी ने बताया कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को ही कोविड का टीका लगेगा। ऐसी स्थिति में ऐसे लाभार्थियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है, जिसमें लाभार्थियों का नाम व मोबाइल नंबर फीड किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि टीका आने के बाद सभी लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज जाएगा कि कब और कहाँ टीका लगवाने जाना है । टीका लगने के बाद मोबाइल पर ही टीका लगवाने का प्रमाण पत्र और दूसरा डोज टीका लगवाने की तिथि की जानकारी मिल जाएगी।
———

नोडल अधिकारी ने की तैयारी की समीक्षा

नोडल अधिकारी ने सीएमओ कार्यालय में गुरूवार को कोविड टीकाकरण एवं भंडारण तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, डीपीएम नीरज सिंह,यूनिसेफ के जिला समन्वयक संतोष श्रीवास्तव, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल आफिसर डॉ. विकास यादव और यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
—-
सूचीबद्ध 9086 स्वास्थ्य कर्मियों में 1573 का ब्योरा अपलोड

डिप्टी सीएमओ डाॅ. अंसारी ने बताया कि बीते 09 दिसंबर तक सभी 20 सरकारी अस्पतालों के 8150, सभी 105 निजी अस्पतालों में से 85 अस्पतालों के 466 तथा तीन फार्मेसी स्कूलों के 470 लाभार्थियों का डेटा प्राप्त हो गया है। इसमें से 1573 लाभार्थियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड भी हो गया है। अब लाभार्थियों के डेटा अपलोड करने का कार्य तेजी से होगा, ताकि जल्द से जल्द सभी लाभार्थियों का डेटा अपलोड हो जाए।