महराजगंज, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट बुद्धा सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान अन्तर्गत भारत सरकार के सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नेशनल र्ड्ग डिपेंडेंस सेटर द्वारा नशा प्रकरण में अधिक संवेदनशील पाये गये भारत के 272 जिलो में महराजगंज में भी नशा मुक्त अभियान हेतु जन जागरुकता संचालित किया जाने की बैठक हुई ।
जिलाधिकारी ने कहा कि नशा से मुक्त होना एक नया जीवन अपनाने जैसा है ब्यक्ति नशा हेतु अधिक कर्ज या दबाव में होने के कारण आर्थिक स्थिति से कमजोर हो जाया करता है जिससे नशे में आकर अनैतिक कार्य करता है ।
नशा मुक्त होने पर सोच समझ कर अच्छा कार्य करने से पारिवारिक लाभ होगा , और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है । उन्होने कहा कि नशा मुक्त हेतु सभी विद्यालय,महाविद्यालयों एंव उच्च शिक्षण संस्थानो में छात्रो,अध्यापको व अभिभावको में जागरूकता सृजन सम्बन्धी कार्यक्रम संचालित, महाविद्यालयो में यूथ क्लबों का गठन कराकर आपस में परिचर्चा के माध्यम से नशामुक्ति, शैक्षणिक संस्थानो से 100 मीटर के आस पास सिगरेट,तम्बाकू एंव अन्य नशीले पदार्थो की दुकानो को चिन्हित कर बन्द किया जान,नशा पीडित की पहचान कर कांउसिंलिग एंव उपचार हेतु पुनर्वास केन्द्रो एंव अस्पतालों में भर्ती कर चिकित्साधिकारी नियमित भ्रमण तथा अनुश्रवण तथा नशा मुक्त उपचार किया जाना है ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ए के श्रीवास्तव, सभी एस डी एम,तहसीलदार,समाज कल्याण अधिकारी,डी आई ओ एस,बी एस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।