20241113_062049

महराजगंज:पूर्व उपाध्यक्ष छात्र संघ सूरज यादव ने युवाओं से मतदाता बनने की अपील की

विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आज अंतिम दिन आयोजन किया गया।मतदाता सूची में दर्जनों नाम जोड़वाने के लिए फार्म 06 भरकर बीएलओ को देते हुए पूर्व उपाध्यक्ष छात्र संघ सूरज यादव ने युवाओं से खुद वोटर बनने व अपने परिवार सहित अन्य को जागरूक करने की अपील की।

श्री यादव ने कहा कि प्राय: गलत नाम एवं बालिकाओं के विवाह के कारण नाम स्थान परिवर्तन की समस्याएं आती रहती हैं। निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि सूची सर्वथा अपडेट रहे। इसके लिए सूची के प्रकाशन के साथ ही उसके पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि आज यहां जो भी युवा उपस्थित हैं वे संकल्प लें कि खुद वोटर बनेंगे ही साथ ही अपने गांव, रिस्तेदार को भी वोटर बनाने में सहयोग करेंगे।
सूरज यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत अपका वोट है। यही देश की दिशा और दशा बदलने का काम करता है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जाता है। इसमें गलत नाम संशोधन, स्थान, परिवर्तन एवं नए मतदाताओं को सूचीबद्ध करने का कार्य शासन स्तर पर किया जाता है। जिनमें संबंधित बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं की सूची के पुनरीक्षण कार्य संपादित करेंगे। प्रत्येक बूथ पर इसके लिए 22 नवंबर, 28 नवंबर, 5 दिसंबर एवं 13 दिसंबर को विशेष तिथियां चिन्हित की गई थी जिसमें एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बालक बालिकाओं को नए मतदाता के रूप में नामांकित किया जाएगा।

अंत में बालिकाओं को विशेष रूप से मतदाता बनने का आग्रह किया। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली वह सभी बालिकाएं अपने पिता के आवास पर ही पता देकर मतदाता बन सकती हैं।