20241113_062049

महराजगंज:देशी मुर्गीयो के पालन के लिए हर ब्लाक से पाँच पाँच किसानों का करें चयन:डीएम

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण व टीकाकरण के सघन अनुश्रवण की डिस्ट्रिक्ट मानिटरिंग की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी ।पशु बचाये खुशहाली लाये के तहत टीकाकरण निःशुल्क कराये जाने ब्यवस्था है ।एफ एम टी टीकाकरण,खुरपका-मुहपका रोग से बचाव,वैक्सीनेटर एंव हेल्पर का चयन, टीकाकरण व इनाफ पोटर्ल पर अकंन तथा वैक्शीन का रख रखाव की समीक्षा की गयी । समीक्षा में टीकाकरण व एयर टैगिंग के तहत किये कार्यो की लक्ष्य के सापेक्ष ब्लाक के पशु चिकित्सको द्वारा अपलोड नही किये जाने पर नाराजगी ब्यक्त किया तथा एक सप्ताह अन्दर अपलोड कर सूचना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया । गोसदन मधवलिया में गोबशो को ठण्ड से बचाव हेतु पूर्व से ही उपाय कर लिये जाय । किसानो में गोबंशीय पालन हेतु के सी सी के माध्यम से बढाने हेतु गोष्ठीया कर पशु पालन के लाभो को बताये । पशु पालन से दूध तथा गोबर से जैविक खाद व खाद से अच्छी पैदावार एंव पौष्टिकता के बारे जानकारी प्राप्त कराये । कडकनाथ व देशी मुर्गीयो के पालन हेतु हर ब्लाक से पाँच पाँच किसानो सलेक्शन कर पालन कराने की पहल करे। कडकनाथ व मुर्गी फार्म में सी डी ओ ने बताया कि इसमें मनरेगा से फार्म हेतु टीनसेड व चूजे उपलब्ध कराने की ब्यवस्था है । बकरी पालन में भी यमुनापारी बकरी का पालन हेतु उत्साहित करें, बकरी पालन में बच्चा के साथ साथ दूध भी मिलेगा । बकरी का दूध पौष्टिकता के बहुत सी बिमारियो से बचाता है
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानो द्वारा खेतों में पराली न जलाने
के सुझाव सहित प्रचार प्रसार भी कराया जाय । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,सी बी ओ डा0 अवध बिहारी,नोडल अधिकारी डा दिलीप सिंह सहित सभी ब्लाक प्रभारी पशु डाक्टर उपस्थित रहे ।