IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:रोजगार सेवक को बेहतर कार्य के लिए जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

अमरनाथ निषाद की रिपोर्ट

विकास खंड परतवाल के ग्राम सभा पिपरा खादर निवासी रोजगार सेवक इंद्रमणि विश्वकर्मा को आज जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रमणि विश्वकर्मा विकासखंड परतावल के पिपरा खादर ग्राम सभा के रोजगार सेवक हैं
आज जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करते हुए ग्राम सभा में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया है
सम्मानित होने पर अजय निषाद, संदीप, पिंटू यादव, विनोद, आकाश, जीतेन्द्र, श्याम बदन, भीम आदि ने खुशी ब्यक्त किया है l