20241113_062049

महराजगंज:कोरोना काल की वजह से छूटे टिके को लगाने कार्य शुरू,डीएम ने किया शुभारम्भ

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा संयुक्त चिकित्सालय में क्षय रोग को नियंत्रण हेतु विशेष त्रैमासिक टीकाकरण व ग्राम सभाओ में बिशेष टीका तथा प्रचार बाहन का फीता काटकर व हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ व रवाना किया । इस अवसर पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे व गर्भवती माताओ को अन्य रोगो से बचाव में लगाये जाने वाले टीके को कोविड 19 में छुटे हुए सभी बच्चो तथा माताओ को इस अभियान अन्तर्गत टीके की दो बुद पिलाकर आगाज किया ।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि क्षयरोग एक घातक व जान लेवा रोग है इस रोग को नियंत्रण हेतु आधुनिक और सम्पूर्ण उपचार सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर निःशुल्क किया जाता है । ” अगली बाहन भले ही छुटे,परन्तु टी बी का एक भी खुराक न छुटे के आधार पर दवा लेने की जरूरत है ।
जिलाधिकारी ने कोविड 19 की मैटर्निटी हास्पीटल में निःशुल्क चाज हेतु लैब का भी शुभारम्भ कर जानकारी प्राप्त किया । उन्होने लैब कर्मचारियों से कहा कि सावधानियां आवश्यक है ।
उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0अशोक श्रीवास्तव, सन्तोष सिंह सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे ।