एसपी व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ठूठीबारी पुलिस, एसडीएम निचलौल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ठूठीबारी थाना क्षेत्र के जमुईकलां मे छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं, इंजेक्शन, नशीले सीरप तथा मूल्य वृद्धि कर बिक्री करने वाले प्रिंटेड लेवल, रैपर की बरामदगी हुई है । मौके से एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
है।
संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 03-08-2021 को प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे हमराह कर्मचारी गण के साथ कस्बा गड़ौरा में वाहन चेकिंग में मौजूद थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई की स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुई कला गांव में गोविंद प्रसाद गुप्ता पुत्र भोली प्रसाद गुप्ता अपने भाई के साथ मिलकर अवैध नशीली दवाओं का धंधा करता है तथा उनके मकान में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं का भंडारण है। इन नशीली दवाओं को वह अपने घर से ही इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों को सप्लाई करता है तथा नशा करने के आदी महिला व पुरुष उसके घर आकर नशीले इंजेक्शन, टेबलेट, सीरप आदि की खरीदारी व सेवन करते हैं । यदि जल्दी किया जाए तो भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हो सकती हैं। व अभियुक्त भी पकड़े जा सकते हैं। उक्त सूचना पर विश्वास कर प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा औषधि निरीक्षक एवं एसडीएम निचलौल को जरिए दूरभाष अवगत कराया गया साथ ही एसएसबी टीम को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान जमुईकला गांव पहुंचे जहां एक घर की तरफ इशारा करके बताया कि यह वही घर है जहां अवैध नशीली दवाओं का भंडारण है। एसडीएम, पुलिस बल एवं एसएसबी द्वारा एकबारगी दबिश देकर मौके से एक अभियुक्त को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गयी तो उस व्यक्ति ने अपना नाम रमेश कुमार गुप्ता पुत्र भोली प्रसाद गुप्ता निवासी जमुईकला (उम्र 55 वर्ष) थाना ठूठीबारी जनपद महाराजगंज बताया । एसडीएम निचलौल के नेतृत्व में रमेश गुप्ता के घर की तलाशी ली गई तो लाखों की संख्या में विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुईं एवं दो बाल्टी में इंजेक्शन का एम्पुल पानी में डुबोकर रखा मिला जिसके संबंध में रमेश कुमार से पूछा गया तो बताया कि एम्पुल को पानी में इसलिए भिगो देते हैं कि इस पर लगा मुल्य लेबल आसानी से निकल जाए, मूल्य लेवल निकल जाने पर दूसरा लेबल अधिक मूल्य का चस्पा कर देते हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 91/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट, धारा 18(A)/27 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 एवं धारा 63/65 कॉपीराइट अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त रमेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
▶️ गिरफ्तार अभियुक्त-
रमेश कुमार गुप्ता पुत्र भोली प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम जमुईकला थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज (उम्र 55 वर्ष)
▶️ पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 91/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट, धारा 18(A)/27 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 एवं धारा 63/65 कॉपीराइट अधिनियम
▶️ बरामदगी-
1- कुल 104 बोरियों में नशीले इंजेक्शन 25180 अदद जिसमें 340 एंपुल बिना लेबल
2- नशीले सीरप 18782 शीशी (प्रत्येक शीशी 100 ml)
3- कैप्सूल 313384 अदद
4- टेबलेट 124895 अदद
5- 134460 प्रिंटेड लेबल (पुराना लेबल निकाल के अधिक मूल्य का लेबल चस्पा करने के लिए)
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- प्रमोद कुमार, एसडीएम निचलौल
2- अरुण कुमार दुबे प्रभारी थानाध्यक्ष थाना ठूठीबारी महराजगंज
3- संजय कुमार असिस्टेंट कमांडेंट 22 बटालियन एसएसबी महाराजगंज
4- शिव कुमार नायक, औषधि निरीक्षक
5- जय सिंह, औषधि निरीक्षक
6- उ0नि0 भगवान बक्स सिंह थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज
7- हे0कां0 प्रभाकर सिंह थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज
8- कां0 धनंजय सिंह यादव थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज
9- म0आ0 पूजा तिवारी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज
10- उ0नि0 मोहन सिंह एसएसबी, 22 बटालियन एसएसबी महराजगंज
11- कां0 अनिरुद्ध कुमार, 22 बटालियन एसएसबी महराजगंज
12- म0आ0 रूपाली भोरिया, 22 बटालियन एसएसबी महराजगंज
13- म0आ0 मौसम कुमारी, 22 बटालियन एसएसबी महराजगंज