20241113_062049

महराजगंज:लड़को और लड़कियों में भेदभाव न करें:डीएम,क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए महिलाओं को दिया गया सम्मान

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति अन्तर्गत नवरात्रि के महापर्व विजयादशमी के शुभ अवसर पर महिला योद्धा के रूप में महिला सम्मान में गोष्ठी कर प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया । यह प्रशस्ति पत्र महिलाओं द्वारा क्षेत्र में अच्छे कार्य करने पर प्रोवेशन विभाग द्वारा गोष्ठी की आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि शासन द्वारा मिशन शक्ति में महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वावलम्बन तथा बालिकाओं के विरूद्ध अपराध को रोकने हेतु जन जागरूकता के प्रति अधिक से अधिक जानकारियां दी जानी है । महिला भी अपराध के प्रति सर्तक और जागरूक रहने की आवश्यकता है जागरूक व सर्तक रहने पर अपराधी भी नजदीक आने की कोशिश नही करेगा । उन्होने कहा कि अच्छा कार्य ही प्रगति का मार्ग होता है इससे परिवार,समाज सहित कोई भी क्षेत्र हो प्रगति होती है तथा समाज में सम्मान बढ़ता है । लडका-लडकी में भेदभाव न करें । सरकार द्वारा हेल्प लाईनो की जानकारी रखे व एक दुसरे को भी बताये ।

मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गांव की बेटी को ही गांव में अपराध की भेट चढ़ रही है जब की बेटी सबकी है इससे बचने के लिए सभी को सोच को बदलने की जरूरत है जिससे अपराध को रोका जा सके । नारी शक्ति,नारी सम्मान,स्वावलम्बन हेतु कार्य करने की आवश्यकता है ।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करने वाली 140 महिलाओं बालिकाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । प्रशस्ति पत्र प्राप्त में 5सृष्टी सेवा संस्थान,5 बेसिक शिक्षा,5 जी एन के
प्लान,10 राजकीय विद्यालय, 2 समाज सेवी संस्था,4 एन आर एल एम,5स्वयं सहायता समूह, 17 महिला पुलिस कांस्टेविल,15 आगंनवाडी,5 बंजरगी सिंह इण्टर कालेज, 4 ललिता सावित्री महाविद्यालय,3 गुरू गोरखनाथ जोगिया, 6 कृषि, 8 चाईल्ड लाईन,5 महिला मंगल दल,4 महिला शक्ति केन्द्र,7 जिला
प्रोवेशन,5 महिला प्रशिक्षण संस्थान,2 उच्च शिक्षा,5 पचायती राज,7 स्वास्थ्य,10 अन्य क्षेत्रों हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
उक्त अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी,युवा कल्याण, अपर सी0एम 0ओ 0,डी0पी0ओ0 उपस्थित रहे तथा संचालन डी आइ ओ एस अशोक कुमार सिहं ने किया ।