20241113_062049

महराजगंज:डीएम ने लेखपाल को किया निलंबित,मचा हड़कंप

महराजगंज, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने अभिलेखपाल अविनाश चन्द चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित तथा मालती श्रीवास्तवा परगना मुहर्रिर , सूर्यभान मौर्य व नन्दिता राय नकल नवीस राजस्व अभिलेखागार द्वारा ग्राम सभा भमौरी तहसील निचलौल की फर्जी इन्द्राज तथा कूट रचित आदेश को लेखन के प्रति विभागीय कार्यवाही करते हुए,प्रकरण की चाज ज्वान्ट मजिस्टेट साई तेजा सिलम को सौपी गयी है ।
जिलाधिकारी ने बताया है कि अविनाश चतुर्वेदी अभिलेखपाल द्वारा ग्राम भमौरी तहसील निचलौल के सलग्न वाद पत्रावली में 302/ 1986 के दाखिल दफ्तर होने के पश्चात 19/22 में ब्यापक स्तर पर कूट रचना के साथ वाद पत्र बदलना तथा फर्जी हस्ताक्षर करना व फर्जी आदेश परवाना करना एंव पी ओ की फर्जी हस्ताक्षर के साथ प्रार्थना पत्र पर इन्द्ररमण दास की फर्जी हस्ताक्षर अंकित कर दफ्तरी के विवरण लेखन व प्रविष्ठियो को खुरेच कर कूटरचित आदेश के आधार की चाज सदर तहसीलदार मो0जसीम द्वारा करायी गयी । चाज में सभी विन्दु सही पाये जाने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर निलम्बित किया गया ।
उन्होने बताया कि चाज रिपोर्ट में मालती श्रीवास्तवा परगना मुहर्रिर,सूर्यभान मौर्य व नन्दिता राय नकल नवीस राजस्व अभिलेखागार के द्वारा मिली भगत की पूर्णतः सिद्ध की प्रमाणित साक्ष्य मिलने तथा अपने दायित्यो का निर्वहन न करने के उपरान्त विभागीय कार्यवाही की गयी है । सभी प्रकरणो की चाज अधिकारी सदर ज्वान्ट मजिस्टेट साई तेजा सिलम को नियुक्त करते हुए सम्बन्धित कर्मचारियो के विरूद्ध आरोप पत्र तैयार करना,कार्यवाही हेतु 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है ।