महराजगंज के जिलाधिकारी डा . उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति व शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक की गयी । समीक्षा बैठक में परतावल सीएचसी के सर्जन डा . अरूण सिंह व डा . शालिनी द्वारा जुलाई एवं अगस्त 2020 में अपने दायित्वं के प्रति निष्ठावान न होने के कारण वेतन बाधित करने का निर्देश सीएमओ को डीएम ने दिया
जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव , टीकाकरण , राष्ट्रीय क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम , प्रधानमंत्री मातृ वंदना , फेमली हेल्थ , जेई / एईएस , जननी सुरक्षा , बच्चों के टीकाकरण , आयुषमान योजना के विस्तृत समीक्षा में पूर्व माहों की प्रगति से विपरित प्रगति पर नाराजगी जतायी तथा सुधार लाने की हिदायत दी ।
वही कोविड 19 की समीक्षा में नौतनवा , बहादुरी , लक्ष्मीपुर , धानी व महराजगंज की रिस्पांश टीम व कान्टेटिव बेस तथा डाटा फिडिंग की प्रगति धीमी होने पर डीपीएम , सीपीएम तथा प्रभारी चिकित्साधिकारियो को समय व दायित्वों के साथ कार्य करने का निर्देश दिया ।
आयुष्मान भारत में कार्ड के आधार पर सुविधानुसार चिकित्सा मिले , इसकी निगरानी भी करना अति आवश्यक है । एनएम और आशाओं की बैठक ब्लाकवार कर शिशु कल्याण व संस्थागत प्रसव में आयी कमी के प्रति जागरूक किया जाय ।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल , मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव , अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार , सीएमएस , डिप्टी सीएमओ सहित सभी सीएचसी , पीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी , सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।