डीएम और एसपी ने समाधान दिवस में सुनी शिकायतें
शिकायतों के निस्तारण में देरी कतई बर्दाश्त नहीं- डीएम
सौरभ पाण्डेय
महराजगंज:- डीएम अनुनय झा और एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी गुणवत्ता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस निचलौल तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 मामले आये, जिसमें 15 मामलों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।अवशेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय में वादों को निस्तारित करें। कहा कि निस्तारण पारदर्शी तरीके से और नियमानुसार होना चाहिए। तहसीलदार निचलौल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समाधान दिवस में 12 मामले राजस्व, 18 मामले पुलिस विभाग और शेष 35 मामले अन्य विभागों से संबंधित थे। सभी मामलों को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुए प्रकरण का निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा, एसडीएम पंकज कुमार, पीडी राम दरश चौधरी, तहसीलदार निचलौल राजेश कुमार श्रीवास्तव व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।