IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:खेत में मिला महिला का शव,चेहरा पूरी तरह से छतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस

महाराजगंज:बृजमनगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज ग्राम सभा दुबौलिया के टोला दीनापुर के पास खेत में एक लगभग 40 वर्ष महिला की क्षत-विक्षत हालत में लाश मिलने पर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। आज सुबह शौच करने निकले ग्रामीणों ने खेत में एक महिला की सिरकटी लाश देखी तो लोगों ने इसकी सूचना बृजमनगंज पुलिस को दी।मृतक महिला का चेहरा पूरी तरह से छतिग्रस्त है महिला दीनापुर की निवासी शशिकला पत्नी अनिल पुत्र रामशरन है।घटना की सूचना पर घर की एक महिला पहुँच शव के पास रोते बिलखते दिखाई दी उसी के कहने के अनुसार महिला ग्राम सभा दुबौलिया टोला दीनापुर की निवासी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जाँच पड़ताल में जुट गये हैं।