IMG-20250312-WA0001

महारजगंज:सात साल के मासूम बच्चे को चीता ने बनाया अपना शिकार,मौत

महराजगंज:नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार के पास स्थित ग्राम सभा सेमरहवा में चीते के हमले से एक सात वर्षीय मासूम बच्चे की मौत की खबर है जानकारी के अनुसार मनोज राजभर के 7 वर्षीय मासूम बच्चे को जंगल से भटक कर आए चीते ने अपना शिकार बना लिया और उस मासूम को गांव के करीब से उठाकर जंगल की तरफ जाने लगा इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर चीता को दौड़ाने लगे चीख-पुकार सुनकर चीता मासूम बच्चे को छोड़कर भाग गया गंभीर चोट के कारण बच्चे की मौत हो गई ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना नौतनवा पुलिस को दे दी गई है