IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:ईद की नमाज़ पढ़ने को लेकर एआईएमआईएम ने सौंपा ज्ञापन

रमज़ान का मुकद्दस महीना आखिरी पड़ाव पर ईद की गरगर्मी बढ़ गई हैं लेकिन कोरोना महामारी ने इसपर रंग में भंग डाल रखा है जैसा कि सभी जानते हैं प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है आने वाले 13/14 मई को ईद का पर्व है सरकार ने निर्देश जारी किया है कि धर्मस्थल पर पांच लोग से ज्यादा नहीं रह सकते इसीक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन महराजगंज की टीम जिलाध्यक्ष सरवर खान की अगुवाई में शोशल डिस्टेंसिंग के तहत ईद की नमाज़ पढ़ने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय दिया।
इस दौरान जाकिर अली, हाफिज अली हसन, अफसर अली, शफी मोहम्मद, मौलाना सईद मौजूद रहे।