IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:कृषि अधिकारी ने बोरिंग से सिंचाई पर रोक की बात बताया अफवाह

महराजगंज:बारिश ना होने की वजह से पूरे प्रदेश में एक तरफ हाहाकार मचा है वहीं दूसरी तरफ बोरिंग से सिंचाई पर रोक की अफवाह फैल गई है अफवाह के बीच प्रशासन ने साफ कहा कि सिंचाई पर बोरिंग से कोई रोक नहीं है कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में जलस्तर कम होने व पंपिंग सेट से सिंचाई पर रोक लगाने का आदेश नहीं है