IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओ के निस्तारण के लिए कल से तीन दिन लगेगा कैम्प,जाने आप के क्षेत्र में कब लगेगा कैम्प

महराजगंज, जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओ की समस्याओ के निस्तारण व विद्युत बिल से सम्बन्धित कार्यो के भुगतान हेतु तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा है,अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि कैम्पो का आयोजन 6 नवम्बर 2020 शुक्रवार को उपकेन्द्र बैकुण्ठपुर व परतावल प्रथम तथा 07 नवम्बर शनिवार को चौक, खुटहा उप खण्ड प्रथम व द्वितीय श्यामदेउरवा तथा 08 नवम्बर रविवार को सेन्दुरिया,बभनौली उप खण्ड प्रथम व बसन्तपुर,जखीरा उप खण्ड द्वितीय केन्द्रो पर आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि विद्युत उपभोक्ता समय 10 बजे से 5 बजे तक आकर अपनी समस्याओ का निस्तारण करा सकते है ।