IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:परतावल क्षेत्र में तीन जिले में 17 कोरोना के मरीज और मिले

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

महराजगंज, 24 जुलाई / जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 8 कोरोना मरीज आज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसमें 2 सदर, एक नौतनवा, एक पनियरा, एक लक्ष्मीपुर तथा तीन घुघुली के निवासी हैं । वही 17 कोरोना मरीज भी और पाए गए हैं, जिसमें से 2 सदर, एक पनियरा, एक बागापार, एक चौक बाजार, एक रामपुरमीर, 3 परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल दो मरीज 1 मरीज परतावल बाज़ार तथा 8 शास्त्री नगर के निवासी है।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 464, कोरोना सक्रिय मामले 161 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 297 हो गई है।