सौरभ पाण्डेय
भटहट:- उपखंड अधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में रविवार को रैली निकालकर विद्युत कर्मियों द्वारा एकमुश्त समाधान योजना ( ओटीएस) के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । साथ ही गुलरिहां बाजार में कैंप लगाकर साढ़े चार लाख रुपए के राजस्व की वसूली की गई । कैंप में पहुंचकर 72 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराया । उपखंड अधिकारी ने बताया कि एफसीआई स्थित विद्युत घर से निकली ओटीएस रैली झुंगिया बाजार , जीतपुर , जंगल डुमरी नंबर एक होते हुए सरहरी पहुंची । वहां से रैली भटहट होते हुए गुलरियां बाजार कैंप में पहुंचकर समाप्त हुआ । रैली में मौजूद गाड़ियों पर लगे लाउडस्पीकर से लोगों को ओटीएस योजना के लाभ के विषय में जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना बड़े विद्युत बकायेदारों के लिए स्वर्णिम अवसर है । इस योजना में पंजीकरण कराकर उपभोक्ता आसानी से अपने विद्युत
बकाया का भुगतान कर सकते हैं । ओटीएस योजना का लाभ उठाकर उपभोक्ता विद्युत कटौती जैसी विभागीय कार्यवाही से आसानी से बच सकते हैं । इस दौरान अवर अभियंता सुनील कुमार , अमित कुमार , त्रियुगी सिंह , मीटर रीडर सुपरवाइजर मोनू तिवारी के साथ ही दर्जनों संविदा विद्युत कर्मी मौजूद रहे ।