लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस टेस्ट की कीमत में सरकार ने भारी कमी की है। अब निजी लैब कोरोना वायरस टेस्ट के लिए सिर्फ 2500 रुपए ले सकेंगी। अभी तक इस टेस्ट के लिए 4500 रुपए खर्च करने पड़ते थे। यदि मरीज का नमूना सरकारी या निजी अस्पताल लेकर भेजेगा तो इसके लिए अधिकतम 2000 रुपए लिए जा सकेंगे। यदि निजी लैब स्वयं नमूना लेगी तो वह 2500 रुपए शुल्क ले सकेगी। इस निर्देश को न मानने पर लैब के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।