20241113_062049

स्वर्ण व्यवसायी से सोना-चांदी समेत सात लाख रुपये की लूट, घटना को संदिग्ध मान रही है पुलिस

महराजगंज। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा कन्हई गांव के कब्रिस्तान के पास शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने पोखरभिंडा टोला इटहिया निवासी स्वर्ण व्यवसायी सूर्य नारायण उर्फ लारी वर्मा से बाइक की डिग्गी में साढ़े छह लाख रुपया मूल्य का नया व पुराना सोने चांदी का गहना व 55 हजार नगदी लूट लिया। लारी वर्मा के मुताबिक शनिवार को अपराह्न ढाई बजे के करीब जैसे ही वह बड़हरा कन्हई गांव के कब्रिस्तान के पास पहुंचा उसी दौरान अपाची पल्सर बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए। उसे रोक दिया। दो बदमाश लारी वर्मा को पकड़ कर कब्रिस्तान की चहारदीवारी से दबा दिया। दो बदमाश बाइक की डिग्गी तोड़ उसमें रखा गहना व पैसे से भरा बैग निकाल लिया और मधुकरपुर महदेवा की तरफ फरार हो गए। पुलिस को खबर लगी तो सीओ फरेंदा सुनील दत्त दूबे, फरेंदा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय, पुरन्दरपुर एसओ आशुतोष सिंह, एएसपी निवेश कटियार व एसपी प्रदीप गुप्ता भी घटना स्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया। पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है।
प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि कि लारी वर्मा फरेंदा के एक स्वर्ण कारोबारी को गहना व नगदी वापस करने जा रहा था। पर, रास्ते में ही लूट हो गई। इसके बाद फरेंदा के स्वर्ण कारोबारी से भी पूछताछ हुई। उसने बताया कि लारी वर्मा के उपर कारोबारी बकाया था। कई बार उससे हिसाब करने को कहा जा रहा था। 55 हजार नगदी व 17 ग्राम सोना वापस करना था। वहीं लारी वर्मा ने बताया कि सोने के साथ करीब साढ़े तीन किलो चांदी भी थी। इस पर पुलिस कर्मियों ने सवाल किया कि जब 17 ग्राम गहना व 55 हजार नगदी लेकर फरेंदा के सोनार से हिसाब करने जा रहा था तो वह साढ़े तीन किलो चांदी का गहना क्यों ले गया।