20241113_062049

महोत्सव में नन्हे कलाकारों ने बांधा समां

विकास खंड घुघली अंतर्गत उपनगर भिटौली बाजार में दिन मंगलवार को भिटौली महोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद रौनियार, भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम का शुरुआत हुआ। मुख्य अतिथि को संग्राम सिंह ने भिटौली महोत्सव का प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।साथ ही पत्रकारों को भी पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य स्टेज पर मंच संचालन अंकित मणि त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत रवि व अभिषेक ने स्वागत गीत गाकर किया। उसके उपरांत युवाओं ने देश भक्ति गीत पर अभिनय प्रस्तुत कर दर्शकों के मन मे देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।


इस मौके पर मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री कन्नौजिया ने युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अवस्था मे कुछ कर गुजरने की तमन्ना होती है।आज हर युवा अपने देश व प्रदेश की संस्कृति को बचाने के लिए एक कलाकार के रूप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए लालायित नजर आ रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में आये कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होने चाहिए इससे युवाओं का मनोबल बढ़ता है।इस महोत्सव में महराजगंज,गोरखपुर ,कुशीनगर, देवरिया,अयोध्या व लखनऊ के बच्चें व युवाओं ने प्रतिभाग किया।महोत्सव कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को प्रथम,द्वितिय व तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। जिसमें डांसिंग में शिवम थापा को प्रथम ,जूही और आर0जे0 को द्वितीय व डी डी सी फायर गर्ल्स देवरिया को तृतीय पुरस्कार व नगद 21000 हजार रुपये दिया गया। वही मॉडलिंग में प्रथम पुरस्कार मिस्टर भिटौली ऋतिक व मिस भिटौली निष्ठा सेन को दिया गया।
।कार्यक्रम में नृत्य के निर्णायक के रूप में गोरखपुर से शैतानी पॉपर और पडरौना से आर्यन व माडलिंग में देवरिया से शिवानी और पीपीगंज से असरफ खान रहे। प्रतिभागियों को आयोजक मंडल के ऋतिक सर्राफ, चंदन मद्धेशिया,संग्राम सिंह,आकाश मद्धेशिया,दीपक जायसवाल ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का आयोजन ऋतिक सर्राफ ने किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान स्वामीनाथ गुप्ता,पूर्व प्रधान गोलू लाल श्रीवास्तव आशीष गौतम,किशन सिंह,सीताराम सर्राफ,सेमरा राजा ग्राम प्रधान टीटू उर्फ ऋषिराज राय,अशफाक खान,भिटौली थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता,अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक संजनु यादव,चौकी प्रभारी भिटौली पंकज पाल,राहुल मद्धेशिया,अभिषेक जायसवाल, राज जायसवाल, एजाज खान,अबरार खान,इमरान खान,वसीम खान,सलमान खान,शैलेश रौनियार,कलीम,संजय मद्धेशिया,रवि गुप्त,रवि कसौधन,सोनू चौधरी,पवन गौंड,सुशील शुक्ल,विनय तिवारी,गोलू गौंड,गुलशन गौंड,आकाश मद्धेशिया,आदर्श रौनियार,गोलू जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।