IMG-20250312-WA0001

परतावल क्षेत्र के इस गांव में एक घर पर गिरी आकाशीय बिजली

महराजगंज। परतावल विकास खण्ड के उरदहनी गांव में जोरदार धमाके के साथ एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से घर में मौजूद लोग तो बाल-बाल बच गए मगर मकान स्वामी को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मंगलवार की रात उरदहनी गांव में गँगा यादव के मकान पर जोरदार धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। धमाका इतनी तेज था कि गांव के लोग पूरी तरह से सहम गए। आकाशीय बिजली मकान पर छत पर गिरी। बिजली गिरने से छत और मकान पर दरारें आ गई। घर में रखे बिजली उपकरण व वायरिंग जलकर स्वाहा हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि गांव में ऐसा लगा कि जैसे गांव पर बम से हमला हुआ हो। मकान स्वामी के अनुसार उसे आकाशीय बिजली गिरने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।