20241113_062049

तेंदुए ने किया बकरी का शिकार, भयभीत हैँ ग्रामीण

महराजगंज : निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम रामचंद्रही में सोमवार को रामचंद्रही गांव की अतवारी मुसहर नाम की महिला कुछ बच्चों के साथ गॉव के दक्षिण बकरी चराने गई थी। इनकी बकरियां केले के खेत में चर रही थीं। इसी बीच सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज के जंगल से भटक कर एक तेन्दुआ बकरियों के पास चला आया और एक बकरी को अपने चंगुल में ले लिया। बकरी चराने वाले लोगों व ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ बकरी को चंगुल में लेकर जंगल की तरफ चला गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, वन विभाग की टीम मौके पर पहुचकर लोगो को सावधान रहने की चेतावनी दी। रेंजर निचलौल सुनील कुमार राव ने बताया कि जंगल में अत्यधिक ठंड के कारण जंगली जानवरों का रुख गांव के तरफ बहुत तेजी से हो रहा है। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज के जंगल में इन दिनों तेंदुए का लोकेशन मिल रहा है। ऐसे में आसपास गॉवों के लोगों को इससे सचेत रहना चाहिए। वनकर्मी भी लगातार गश्त कर रहे हैं।