महराजगंज। विकासखंड परतावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मपुर में तीन दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज सकुशल हो गया फाइनल मुकाबले में लक्ष्मीपुर भटगांवां ने वाईसीसी क्लब तरकुलवा तिवारी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया इससे पहले लगभग एक दर्जन टीमें सेमीफाइनल के लिए चयनित की गई थी जिसमें लक्ष्मीपुर भटगामा एवं तरकुलवा तिवारी ने फाइनल में प्रवेश किया रोमांचक मुकाबले में लक्ष्मीपुर भटगामा ने तरकुलवा तिवारी को मात दे दी।मैच का उदघाटन डा० आर एस के शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी के प्रधानाचार्य ई० सच्चिदानन्द जायसवाल और पंकज जायसवाल ने फीता काटकर किया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में द होप क्लासेज धर्मपुर ने गंगराई की टीम को हराकर जगह पक्की कर ली थी। फाइनल मैच का समापन मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान श्री सुग्रीव प्रसाद जयसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए किया ।इस अवसर पर सच्चिदानंद, पंकज जायसवाल, आकाश जायसवाल, रोहित राय, राजन सोनी, राम भवन यादव एवं कॉमेंटेटर अंकित मणि त्रिपाठी,सहगल, विनय, रितेश, राहुल सोनी, राहुल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।अंत में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सोहराब खान ने सब का आभार जताते हुए कार्यक्रम का समापन किया।