सदर क्षेत्र के ग्राम दरौली में मंगलवार को दो दिवसीय स्वर्गीय सर्वजीत यादव मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि गणेश शंकर पाण्डेय रहे। उद्घाटन मैच का शुभारंभ शिकारपुर चौकी ईचार्ज मृत्युंजय उपाध्याय द्वारा भूमि पूजन व फीता काट कर किया गया। इस मौके पर टूर्नामेंट समिति कोषाध्यक्ष पंकज चौरसिया/प्रदीप यादव उपाध्यक्ष मकसूद ,राजू गौण, राजन वर्मा,नितेश गौण,करमचंद पांडेय,सियाराम वर्मा,अनिल धारिया,सन्तोष यादव,राहुल गौण, सहित ग्राम वासी उपस्थित थे। आयोजक मंडल से अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव व संचालक घनश्याम जायसवाल व संयोजक एकरार खान ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बनारस,देवरिया,कुशीनगर,मेरठ,गोरखपुर की टीम पहुच चुकी है अभी और टीमों के आने की सम्भावना है।प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का शो मैच दरौली और मऊ के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने 9-9अंक बनाये और मैच का परिणाम बराबर रहा।प्रतियोगिता का पहला मैच भिसवा और सिरसिया के बीच खेला गया।जिसमें सिरसिया ने भिसवा को 7 अंको से हराया।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच मेरठ और भिसवा के बीच खेला गया जिसमें मेरठ की टीम के 35 अंको के मुकाबले भिसवा टीम ने मात्र 4 अंक बना पाई और मेरठ ने 31अंको से जीत दर्ज की ।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच मेरठ और बनारस के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले मैच में मेरठ के 21 अंको के मुकाबले बनारस टीम ने 24 अंक बना कर बनारस टीम ने 3 अंको से बाजी मारी ।तीसरा मैच मऊ और दरौली के बीच खेला गया जिसमें दरौली के 10 अंको के मुकाबले मऊ ने 28अंक बना कर 18 अंको से जीत दर्ज की।