
महराजगंज। साइबर ठगी के शिकार हुए दो व्यक्तियों को साइबर क्राइम पुलिस ने संबंधित बैंक में होल्ड करा कर ठगी की 48 हजार 5 सौ रुपये वापस करवाए हैं। रुपये वापस मिलने से पीड़ितों ने राहत की सांस ली है। नौतनवां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 के रहने वाले सत्यम वर्मा पुत्र भरत वर्मा के साथ साइबर ठगों ने ऑनलाइन फ्रॉड कर 35 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली। इसके बाद सत्यम वर्मा ने नौतनवां थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बेइलिया निवासी अच्छे लाल पुत्र राजबहादुर शर्मा के साथ भी साइबर ठगों ने ऑनलाइन फ्रॉड कर 13 हजार 5 सौ रुपये की साइबर ठगी कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित बैंक में होल्ड करा दिया और जांच शुरू कर दी। इसके बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगी की धनराशि को तत्काल संबंधित बैंक में होल्ड करा दिया। 22 मार्च को होल्ड की गई धनराशि 35 हजार रुपये शिकायतकर्ता सत्यम वर्मा व 13 हजार 5 सौ रुपया अच्छे लाल के खाते में स्थानांतरित करा दी गई।