20241113_062049

अटल आवासीय विद्यालय में कृतिका व संजनी का हुआ चयन

महराजगंज: दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा की दो छात्राएं किशुनपुर निवासी कृतिका जायसवाल पुत्री चंद्रशेखर व जगदीशपुर निवासी संजनी मद्धेशिया पुत्री कैलाश नाथ अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत गोरखपुर शिक्षण संस्थान के लिए चयनित हुई हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश के अति निर्धन,अनाथ व श्रमिकों के श्रम विभाग में पंजीकृत मेधावी बच्चों को कक्षा1 से 12 तक निश्शुल्क शिक्षा, भोजन, वस्त्र,आवास एवं ज्ञानवर्धक मनोरंजन आदि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अटल आवासीय योजना की शुरुआत की है।संस्था की इन मेधावियों ने इसमें चयनित होकर अपने गांव ,संस्था व जिले का मान बढ़ाया है।इस उपलब्धि पर संस्था के प्रवंध निदेशक उपेंद्र मिश्र, प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र,संरक्षक राजेश त्रिपाठी,प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल,उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी, शैक्षणिक प्रभारी मनमीत पटेल व कार्यालय अधीक्षक रमेशचंद पटेल सहित,कृष्णानन्द द्विवेदी, महेंद्र उपाध्याय,श्रवण विश्वकर्मा, प्रदीप वर्मा,राजेंद्र कुमार, अम्बरीष धर दुबे,गोविंद तिवारी,दीनानाथ त्रिपाठी, जगन्नाथ विश्वकर्मा, गंगेश वर्मा,सीमा पांडेय, बबिता सिंह, रिद्धि मद्धेशिया, नेहा पटेल,नेहा मद्धेशिया, राजलक्ष्मी, अमृता पांडेय,रिंशू चौरसिया,निधि पटेल,विमलेश पांडेय,सुशील त्रिपाठी, जिब्रील अली व आराध्या रौनियार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।