महराजगंज। कोल्हुई क्षेत्र के हाट स्पाट गांव बभनी बुजुर्ग निवासी 45 बर्षीय करोना पाज़िटिव चंद्रिका चौहान की गुरुवार को दिन में 11बजे गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके करोना रोग से हुए मौत का समाचार सुनकर लोग सहम गए।और लाश गांव आ रही है।यह सुनकर तमाम घरों के दरवाजे बंद हो गए। और अन्य लोगों ने गांव ही छोड़ दिया।करोना रोग से इस क्षेत्र में हुई पहली मौत से लोगों में भय ब्याप्त है। बभनी बुजुर्ग निवासी चंद्रिका प्रसाद चौहान वर्षों से मुंबई में रह कर अपनी आजीविका चलाते थे।और लाक डाउन में 12 मई को गांव बभनी बुजुर्ग आये थे।और तेरह मई को बभनी में स्थित विद्यालय में क्वारंटीन हुए थे। उसके बाद 18 मई को जिला अस्पताल महराजगंज रेफर किया गया। और 24 मई को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था और एक जून को प्रशासन ने गांव को सील किया था। और इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई।