महराजगंज। जिले समेत प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ता बुधवार से बकाया बिल भुगतान के लिए एकमुश्त समाधान योजना यानी ओट्स का लाभ उठा सकेंगे. योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक तीन चरणों में लागू हो चुकी है. योजना का पहला चरण 8 से 30 नवंबर, दूसरा चरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा. इसमें जो उपभोक्ता 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा लेंगे, उन्हें ओटीएस का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. बिजली महकमे के अधिकारियों के मुताबिक पहले और दूसरे चरण में 1 किलोवाट तक भार वाले उपभोक्ताओं को पूरा भुगतान करने पर 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ हो जाएगा. तीसरे चरण में 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी. पहले और दूसरे चरण में 13 किस्तों में भुगतान पर सरचार्ज में 90 प्रतिशत और तीसरे चरण में 70 प्रतिशत छूट मिलेगी. एक किलोवाट से अधिक भार वाले उपभोक्ता दो विकल्पों के तहत भुगतान कर सकेंगे. 30 नवंबर तक पूरा भुगतान करने पर सरचार्ज में 90 प्रतिशत छूट दी जाएगी. वहीं तीन किस्तों में भुगतान पर 80 प्रतिशत और 6 किस्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
जिले में चार लाख 48 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इन उपभोक्ताओं में दो लाख 50 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके ऊपर 20 हजार से अधिक बकाया चल रहा हैं. बार-बार चेतावनी नोटिस के बाद भी ये उपभोक्ता बिल का भुगतान नही किया है. ऐसे उपभोक्ताओं के लिए शासन ने सरचार्ज में छूट देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की है.
अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज इंजी. वाईपी सिंह ने बताया है कि बकाएदार जल्द से जल्द एक्सईएन या एसडीओ कार्यालय पहुंचकर बिल संसोधित कराने के साथ ही बकाया का दस फीसदी बिल का भुगतान कर रजिस्ट्रेशन करा लें. रजिस्ट्रेशन के बाद बकाया को किश्तों में जमा कर सकते हैं.