20241113_062049

परतावल ब्लाक के चार स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर मनाया गया किशोर किशोरी दिवस

राष्ट्रीयकिशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के संचालन के लिए वृहस्पतिवार को किशोर-किशोरी दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के अंतर्गत उपकेंद्र बसवार,छपिया,पिपरपाती तिवारी,धरमपुर,के उपकेंद्रों में सोसल डिस्टेंस व मास्क के उपयोग के साथ मनाया गया। जिसमें किशोर-किशोरी को व्यवहार परिवर्तन एवं 11 से 19 वर्ष की आयु में होने वाले स्वास्थ्य एवं शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों के बारे में विस्तृत ज्ञानवर्धन किया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाइयां जांच एवं सेनेट्री नेपकीन वितरण किया गया। इस दौरान कोविड-19 के बचाव के बारे में भी जागरूक किया गया।काउंसलर अनुरुद्ध गुप्ता ने बताया कि किशोरावस्था जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है, यही वह समय है जब तमाम शंकाएं पैदा होती हैं। इसी उम्र में शारीरिक से लेकर मानसिक विकास होता है और कुछ ऐसी बात भी आती हैं जिनका समय पर निराकरण न होने से वह गंभीर रूप से लेती हैं। किशोर किशोरियों को उचित सलाह देकर उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित हो रहा है,
इस अवसर पर रुचि सिंह,ऑप्टोमेट्रिस्ट विराट मिश्रा, विजय कुमार,एचवी सीमा राय,एएनएम गीता यादव,दुर्गेश कुमारी,आशा सावित्री,सुनीता, रीटन,सोमारी, राकुमारी आदि मौजूद रहे