महराजगंज: तीन वर्षीय बालक के अपहरण के मामले का खुलासा पुलिस ने कांड दर्ज होने के महज चार दिन के अंदर कर लिया है। पुलिस ने अपहृत हुए बालक को सकुशल बरामद कर एक महिला व उसके अपहर्ता पति को गिरफ्तार किया है। नौतनवां थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध नगर वार्ड के सौरभ सिंह के तीन वर्षीय पुत्र चैंपियन 20 जुलाई को गायब हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चला तो अंत में पुत्र के अपहरण की आशंका पर नौतनवां थाना में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद एसपी महराजगंज रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर नौतनवा पुलिस एवं स्वाट टीम महराजगंज बालक के तलाश में जुट गई थी। इसी दौरान गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरणकर्ता दंपति अपहृत बालक को साथ लेकर खड्डा जिला कुशीनगर के रास्ते बिहार जाने वाले हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए नौतनवा पुलिस टीम एवं स्वाट टीम खड्डा रोड रेलवे ढाला सबया के पास पहुंचकर घात लगाकर बैठ गए। कुछ देर बाद पुरूष एवं महिला एक बच्चे को लेकर सबया से खड्डा की तरफ आते दिखाई दिए। इस दौरान घेराबंदी कर आरोपित दंपति को गिरफ्तार कर, सकुशल 3 वर्षिय बालक चेम्पियन को बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान दंपति ने अपना नाम वेलकुल्ला राम कुमार पुत्र रमई एवं पत्नी अनसूइया निवासी माधव नगर,राजीव नगर,वाटर टैंक तिरुपति अरवन,थाना तिरुपति,जनपद चित्तूर (आंध्र प्रदेश) बताया। आगे दंपति ने बताया कि उन दोनों की शादी विगत 8 वर्ष पूर्व हुआ था पर उन्हें कोई बच्चा नही था। इस दौरान वह लोग चैंपियंस के साथ पिछले कई महीने से घुलमिल गए थे और उसकी कमी हम लोगों को खल रही थी। इसलिए हम लोग इसे लेकर रांची शहर जाकर धंधा करने वाले थे और इसे अपना लड़का बनाने के इरादे से ले जा रहे थे। इस बालक को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने का हमारा कोई मकसद नहीं था। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि आरोपित दंपति के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय व मानवाधिकार के आदेशों का पालन करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।