20241113_062049

खुशखबरी:नौतनवां रेलवे स्टेशन पर टिकेट की बिक्री शुरू

नौतनवां। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए नौतनवां के बुकिंग कार्यालय रविवार को सुबह आठ बजे से खोल दिया है अब यात्री ट्रेन से अधिक दूरी का सफर करने के लिए नौतनवां के आरक्षण खिड़की से रिजर्वेशन करा सकते हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। बाहर आने जाने पर रोक थी। सरकार 24 मार्च से ट्रेनों के आवागमन पर रोक लगा दिया था। तब से आज तक लगभग सात महीने बाद रेलवे प्रशासन ने नौतनवां रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन नहीं कर पाया। कुछ ट्रेनों का संचालन गोरखपुर से हो रहा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आरक्षण खिड़की पर टिकट की बुकिंग शुरू है। नौतनवां रेलवे स्टेशन पर आरक्षण खिड़की पर रिजर्वेशन शुरू होने पर पहले दिन बुकिंग कार्यालय परिसर सूना रहा। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अकेले आरक्षित खिड़की पर बैठे यात्रियों का इंतजार करते रहे। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक विनोद कुमार जैन ने बताया कि पहले दिन लोगों को जानकारी न होने से मात्र दो टिकट आरक्षित हुई। पहला टिकट इलाहाबाद और दूसरा टिकट सिकंदराबाद के लिए बुक हुआ है। रविवार को सुबह 8 बजे से दो बजे तक और सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक आरक्षण खिड़की खुलेगी।