20241113_062049

ज्योति महोत्सव के दूसरे दिन खो-खो के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

सौरभ पाण्डेय

भटहट:- क्षेत्र के नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज में आयोजित चार दिवसीय ज्योति महोत्सव खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो खो के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया । जूनियर वर्ग का फाइनल मैच गंगा एवं यमुना हाउस के बीच खेला गया , जिसमें गंगा हाउस ने 6 अंक से विजय हासिल किया । वहीं सीनियर बालक वर्ग का फाइनल मैच गंगा एवं सरस्वती हाउस के बीच खेला गया , जिसमें चार अंक से यमुना हाउस विजय हासिल किया। इसी प्रकार सीनियर बालिका वर्ग का फाइनल मैच गंगा एवं सरस्वती हाउस के बीच खेला गया , जिसमें गंगा हाउस एक बार मैच बराबरी पर होने के बाद दूसरे राउंड में विजय हासिल किया । लेफ्टिनेंट चक्षु पांडेय ने गंगा हाउस को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। यूकेजी एवं एलकेजी के बच्चों ने बनाना रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । वहीं कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक के छात्राओं ने सुई धागा रेस में शानदार प्रदर्शन किया । मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डाक्टर आर डी सिंह ने कहा कि अनुशासन के साथ ग्रहण किया गया शिक्षा हमारे जीवन में अत्यंत उपयोगी होता है। स्कूल से लेकर कालेज तक होने वाले खेलकूद प्रतियोगिताएं हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ ही अनुशासन का पाठ भी पढ़ते हैं । अनुशासित खिलाड़ी मिलकर ही एक अच्छी टीम बनाते हैं और एक अनुशासित टीम ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करती है । प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव द्वारा मुख्य अतिथि को राधा कृष्ण का चित्र को देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अष्टभुजा मिश्र व छात्रा साक्षी दुबे द्वारा किया गया।
इस दौरान रश्मि सिंह , इम्तियाज हुसैन , अजय यादव , रमेश पांडेय , सुषमा शर्मा , काजल शर्मा , अनुपमा मिश्रा , जय श्री चक्रवर्ती , प्रतिमा पाठक , पुनीता पांडेय , विनीत विश्वकर्मा, जयकिशन पटेल , सचिन सिंह , अमरेंद्र प्रजापति , मनीष विश्वकर्मा , संजय कन्नौजिया , मनिता मौर्य, मंजू सिंह , पुनीता पांडेय , कुमारी गीतू , सुभाष यादव आदि लोग मौजूद रहे।