अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर आज जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन मुख्यालय स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। जिला कार्यकारिणी का गठन प्रदेश प्रभारी श्री रजत राय एवं प्रदेश सचिव श्री विजय पाण्डेय जी के देखरेख में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं फार्मेसी के जनक के स्मरण के साथ शुरू हुआ। कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से श्री अरुण द्विवेदी जी के संरक्षण में हुआ जिसमें श्री जॉनसन यादव को जिला अध्यक्ष, श्री चंदन मौर्य को जिला महासचिव निहाल अख्तर को जिला उपाध्यक्ष, बृज भूषण त्रिपाठी को जिला सचिव, शिवम विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष तथा रघुवर वर्मा को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। इन पदाधिकारियों के मनोनयन के बाद प्रदेश स्तर के पदाधिकारी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रदेश सचिव श्री विजय पाण्डेय ने अपने संबोधन में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के विजन को विस्तार से रेखांकित किया और फार्मासिस्ट वर्ग के हित के लिए सबको कमर कसने का आह्वान किया। उनका कहना था कि अगर फार्मासिस्ट अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे तो उनका प्रशासनिक स्तर पर आर्थिक या भावनात्मक शोषण नहीं हो सकेगा। प्रदेश प्रभारी श्री रजत राय ने अपने संबोधन में समस्त उपस्थित फार्मासिस्टों के मन में जोश भरा और उन्हें अपना वजूद कायम करने और हौसले को जिंदा रखने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में जिले भर के अनेक फार्मासिस्ट उपस्थित थे सभी ने एक स्वर में कहा की अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर की अत्यंत आवश्यकता थी क्योंकि यहां पर हमारे अधिकार एवं हित प्रभावित हो रहे थे। आए दिन शासन प्रशासन के स्तर पर उत्पीड़न हो रहा था कोई रहनुमाई करने वाला नहीं था। मनोनीत जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी ने सभी अतिथियों के प्रति एवं फार्मासिस्ट साथियों के प्रति आभार जताया और पूरे मनोयोग से कार्य करने का संकल्प लिया।