महराजगंज जिले के निचलौल के निवासी सराफा कारोबारी तारकेश्वर वर्मा के भाई दीपक और दूसरे कारोबारी गौतम वर्मा के कर्मचारी रामू वर्मा से लूट मामले में बस्ती जिले में तैनात दरोगा व दो सिपाहियों को गोरखपुर पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज व सर्विलांस की मदद से दबोच लिया उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल हुई बोलेरो लूटी गई रकम व गहने बरामद कर लिए।
बुधवार को लूट के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर कैंट पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच व नौसढ़ चौकी प्रभारी बदमाशों की तलाश में थे। रेलवे बस स्टेशन, कार्मल रोड, नौसढ़ व सहजनवां में सीसी कैमरे की जांच में मिले फुटेज के आधार पर टीम बस्ती पहुंची। सर्विलांस की मदद से पुरानी बस्ती थाने पहुंच घटना में इस्तेमाल बोलेरो के साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले दारोगा व दो सिपाहियों को दबोच लिया। दीपक व रामू ने फोटो देखकर वारदात को अंजाम देने वाले दारोगा व सिपाहियों को पहचान लिया। आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि लूट करने वाले तक पुलिस पहुंच गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।