महराजगंज। श्रावण माह में पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर लगने वाला कांवड़ मेला इस बार भी स्थगित हो गया है। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर शनिवार को जिला प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि महामारी कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। संक्रमण के मामले अभी भी आ रहे हैं। इसके मद्देनजर इटहिया शिव मंदिर में सावन मेला व कांवड़ यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है। क्योंकि मेले में सामाजिक दूरी व एक-दूसरे के संपर्क में लोगों को आने से नहीं रोका जा सकता है। वहीं, शिवभक्त ओर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी भी मेला स्थगित किए जाने के पक्ष में है। उनका कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है। इसलिए अपने साथ अपने परिजनों का जीवन बचाने के लिए मेला स्थगित किया जाना ही उचित रहेगा।