20241113_062049

महराजगंज में कहाँ खो गई बारिश?

महराजगंज। पूर्वांचल में बारिश की राह देख रहे किसान अब मायूस होने लगे है क्यों कि जब किसानों को धान के फसल के लिए बारिश की सख्त आवश्यकता महसूस हुई तो बारिश नही हो रही हैं मानो इन्द्रदेव रूठ गए हो। इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए लोगो द्वारा तरह-तरह के टोटके आजमाए जा रहे है,इसी कड़ी में आज नौतनवा नगर की महिलाएं इकट्ठा होकर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान के आवास पहुची और श्री खान का हाथ-पांव बाधकर कीचड़ पोती और उन्हें पानी से नहलाई ताकि इंद्रदेव प्रसन्न हो जाय।
इस अवसर पर श्री खान ने बताया कि “इस समय बरसात न होने से धान की पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो रही है हमारी इंद्रदेव जी से प्रार्थना हैं कि जल्द से जल्द बरसात करने की कृपा करें ताकि लोग बाग खुशी में झूमते नजर आए।
कार्यक्रम की अगुआई कर रही कमलावती ने बताया कि “ऐसी मान्यता है कि नगर के प्रमुख या अगुआ को अगर कीचड़ में नहलाया जाय तो इंद्रदेव प्रसन्न होते है इससे ज्यादातर भूभाग पर जमकर बारिश होती और फसल अच्छी होती है।
इस अवसर पर मीरा,मानती,शकुन्तला, कमला, सोहराती,शुशीला, बसन्ती, सुरजावती,शीला के अलावा दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।