20241113_062049

आवास में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा का शव, 10 दिन पहले प्रमोशन पाकर बने थे दारोगा

महराजगंज। बृजमनगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक रामअधीन प्रसाद की गुरुवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। शुक्रवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो थाने के सिपाहियों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन न खुलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो वह विस्तर पर ही अचेत मिले। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

बता दें कि देवरिया जिले के बरहज कस्बा के मूल निवासी रामअधीन 1990 बैच के सिपाही थे। पदोन्नति के बाद राम अधीन प्रसाद मुख्य आरक्षी बन चुके थे। अभी 10 दिन पूर्व ही पदोन्नति पाकर उपनिरीक्षक बने थे। साथी पुलिस कर्मियों के मुताबिक गुरुवार की रात भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने गए थे। सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो संदेह हुआ । साथियों ने पहले दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया बृजमनगंज थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि स्वजन को सूचना दे दी गई है। शेष अन्य कार्रवाई की जा रही है।