IMG-20250312-WA0001

गया था पिता के साथ-हो गया मासूम लापता

महराजगंज। पिता के साथ मुंडन संस्कार में भोजन करने गया मासूम लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी पता नही चला। इसकी सूचना बागापार चौकी इंचार्ज महेन्द्र यादव को दी गई। चौकी इंचार्ज तत्काल मौके पर पहुंच कर इसकी सूचना सदर कोतवाल को दी। पिता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने बहला-फुसला कर अपहरण का मामला दर्ज किया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बागापार टोला बरइठवा में बुधवार को गांव में रंगीलाल पुत्र मुनसेर के घर मुंडन संस्कार में भोजन करने सुरेश अपने चार साल के पुत्र प्रदीप के साथ गया था। सुरेश अपने पिता प्रदीप से पहले घर के लिए निकल गया, भोजन के बाद प्रदीप जब घर पहुंचा तो पता चला की उसका पुत्र घर नही पहुंचा है।