पंकज रौनियार
महराजगंज। परिवार के साथ नदी पर गए छः वर्षीय मासूम छोटी गंडक नदी में डूब गया। जब किशोर कहीं दिखाई नहीं दिया तो इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नाव लगाकर उसकी तलाश कराई पर पानी का तेज बहाव होने से किशोर का कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस अभी उसकी तलाश कर रही है।
घुघली कस्बे के वार्ड नं. आठ निवासी शिव जायसवाल की पुत्री नंदनी सोमवार तड़के सुबह पाँच बजे बैकुंठी घाट पर स्थित मंदिर में पूजा करने गयी थी। उसका बेटा वेद व बेटी संगिनी भी साथ थे। पूजा के बाद वह नदी घाट की तरफ बढ़ी उसका बेटा दौड़ते हुए आगे निकल गया और नदी में स्नान करने के लिए कूद गया। नंदनी भी उसको बचाने के लिए पानी मे कूद गई, परन्तु पानी का बहाव तेज होने के कारण वह गहरे पानी में चला गया। तलाश करने के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कराई। धीरे धीरे यह खबर कस्बे तक पहुंची तो लोगों की भीड़ नदी पर जमा हो गई और घर में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने बताया कि नदी में बहाव अधिक होने के वजह से डूबे किशोर को खोजने में दिक्कत हो रही है। खबर लिखे जाने तक उसका कहीं कोई पता नहीं लगा।