20241113_062049

भिटौली: इंडियन कोचिंग सेंटर ने यूपी बोर्ड परीक्षा में फिर लहराया परचम

महराजगंज। धर्मपुर में स्थित इंडियन कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपना व कोचिंग का मान बढ़ाया है जिससे छात्रों व अभिभावकों मे कोचिंग के प्रति छात्रों को लेकर काफी उत्साह देखा गया ।
संस्था के डायरेक्टर सुरेंद्र प्रजापति ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दिया और जीवन मे सफलता की बुलंदियों को छूने की शुभकामना भी दी है ।
इंटर में सत्यम मद्धेशिया 83.2%, विनीत शर्मा80%, अंकेश 78%, नबीउद्दीन76.2%, प्रीति दुबे73. 3%, रागिनी78.4%, विपुल वर्मा 65%अंक पाकर अपने कोचिंग सेंटर का नाम रोशन किया है l वही
हाई स्कूल में शान्या शर्मा86%, गौरव गुप्त82%, सुग्रीव चौधरी 80%,अभिषेक चौधरी79 %, रिया 79.16%,,निखिल 79%,राजन 78.33%, प्रियंका यादव75. 66% उमर 74.5%ने अंक पाकर कोचिंग सेंटर का नाम रोशन किया है l सभी छात्र छात्राएं आरम्भ से अन्त तक संस्था जुड़े रहे और प्रत्येक साप्ताहिक, मासिक टेस्ट में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l
संस्था के डायरेक्टर सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि लगातार 10 वर्षों से इंडियन कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व सेंटर का नाम रोशन करते आ रहे हैं l इंडियन कोचिंग सेंटर में पढ़े हुए छात्र छात्राएं आज डाक्टर, इंजीनियर, अध्यापक, सैनिक, वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा में अपनी योगदान दे रहें हैं l छात्रों की सफलता पर अजय सर, बृजेश, रणजीत यादव, एजाज खान आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है l