20241113_062049

नौ महीनों से बंद भारत-नेपाल सीमा,खुलने के आसार नही,पढ़े पूरी खबर

बीते मार्च महीने से सील भारत-नेपाल सीमा के अभी खुलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। सीमा खोलने के लिए दोनों देशों के लोग कई बार भारतीय व नेपाली दूतावास से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई सार्थक निर्णय नहीं हो सका है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत-नेपाल व चीन की सीमाओं पर आवागमन पर रोक बरकरार है। नवंबर माह में नेपाल कैबिनेट की बैठक में सीमा सील की अवधि 17 दिसंबर तक निश्चित की गई थी।
आंख का इलाज कराने वालों को भी नहीं मिल रहा इजाजत

नेपाल के भैरहवा में बड़ा आंख अस्पताल है। यहां भारत के विभिन्न क्षेत्रों से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो आपरेशन कराने के बाद चिकित्सक को दिखाने दुबारा नेपाल नहीं जा सके।