महराजगंज। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा अपराधों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर फेंक आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा फेसबुक पर फर्जी तरीके से ‘अजय अजय’ नाम से फर्जी आईडी बनाकर एक पीड़ित के प्रोफ़ाइल स उसकी फोटो को लेकर असलील व असभ्य कमेंट करना व पीड़िता को बार बार धमकी देना, बदनाम करना आदि जैसे गलत कार्य को अंजाम देने का कार्य करता था। जिसके बाद पीड़िता द्वारा सदर कोतवाली व साइबर सेल शिकायत की जिसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मेरी शादी वर्ष 2020 में निशा पटेल उर्फ बिनु पटेल निवासी कसमारिया महराजगंज से हुई थी। मुझे शक था कि शादी से पहले निशा का सुमेश्वर पुत्र सुभाष पटेल निवासी नेतासुरुरवां से गहरी दोस्ती थी। जिस वजह से मैं मानसिक तनाव में रहता था। इसलिए मैंने बदले की दुर्भावना से सोमसेर की चचेरी बहन(पीड़ित) को समाजिक रूप से बर्बाद करने का निर्णय लिया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी निशा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर भद्दे कमेंट करने सुरु कर दिया। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप पटेल पुत्र वीरेंद्र पटेल निवासी रामपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली का रहने वाला है। अभियुक्त के पास से 32 सिमकार्ड, 15 आधार कार्ड, 3 मोबाइल भी बरामद की गई है। उक्त घटना के अभियुक्त को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान प्र0 नि0 मनोज कुमार पन्त, उप नि0 शैलेश प्रताप, हे0 कां0 प्रफुल्ल यादव, कां0 विश्वजीत पाण्डेय, कां0 सत्येंद्र मल्ल, कां0 आलोक पांडेय, महिला कां0 गुंजन यादव व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।