20241113_062049

जंगल सफारी का उद्घाटन, महराजगंज जिले को पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगी खास पहचान

महराजगंज। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बहुप्रतीक्षित सोहगीबरवां में जंगल सफारी का उद्घाटन किया। उन्होंने जिप्सी को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी की शुरुआत की। चौक बाजार में आयोजित ईको टूरिज्म महोत्सव में इसका आगाज हुआ। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, विधायक भी मौजूद रहे।
बता दें कि जंगल सफारी शुरू होने के बाद महराजगंज जिले को पर्यटन के क्षेत्र में खास पहचान मिलेगी। इस अवसर पर राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि महराजगंज जिले को लम्बे समय से जंगल सफारी शुरू होने का इंतजार था, जो आज पूरा हो गया है। जंगल सफारी को लेकर लोगों में काफी खुशी है। जंगल सफारी शुरू होने से चौक बाजार व सोहगीबरवा भारत के पर्यटन नक्शे पर मजबूती के साथ आ गए हैं। इससे विकास से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, वहीं जिले के पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा तो ज़ाहिर तौर पर स्थानीय छोटे व्यवसायियों को सीधा फायदा भी होगा। साथ ही लोगों को सीधे प्रकृति से जुड़ने का अवसर मिलेगा।