20241113_062049

20वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

सौरभ पाण्डेय
भटहट:-
क्षेत्र के नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कॉलेज में शुक्रवार से तीन दिवसीय 20वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति संतराज यादव द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के पहले दिन बालक एवं बालिका वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती हाउस का दबदबा रहा । बालक वर्ग में यमुना हाउस को मिले 22 अंक सापेक्ष सरस्वतीहाउस 30 अंक प्राप्त करते हुए नौ अंक से विजयी घोषित की गई । इसी प्रकार बालिका वर्ग में यमुना एवं सरस्वती हाउस में कांटे के मुकाबला रहा । जिसमें यमुना हाउस को मिले 17 अंक के सापेक्ष सरस्वतीहाउस 18 अंक प्राप्त करते हुए एक अंक से विजयी घोषित की गई । इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने मनमोहक नृत्य के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बालक एवं बालिकाओं ने खेल डांस में विभिन्न प्रकार की आकृतियां और मानव पिरामिड बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों द्वारा बनाना रेस , म्यूजिकल चेयर , ड्रेस अप रेस प्रतियोगिता में प्रस्तुती काफी शानदार रही। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर खेलो इंडिया योजना चलाई जा रही है । खेल स्कूली शिक्षा का अभिन्न अंग है। खेल से छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है । प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव एवं प्रबंधक अजय प्रकाश यादव ने अतिथियों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार शुक्ल , मनमोहन यादव ,रश्मि सिंह , इम्तियाज हुसैन खान , अष्टभुजा प्रसाद मिश्र , प्रभात दुबे , कल्पना मिश्रा , मंजू सिंह, मधु उपाध्याय , पुनीता पांडेय , प्रतिमा पाठक , किरण त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे ।