20241113_062049

परतावल में धान खरीद केंद्र का केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया शुभारंभ

नगर पंचायत परतावल नवीन मण्डी स्थल में धान क्रय केंद्रों का उद्घाटन सांसद भाजपा एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा किया गया इस दौरान सरकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए मंत्री बोले की पिछली सरकारें फसलों का मूल्य निर्धारित नहीं करतीं थी।
इस बार धान का सरकारी क्रय मूल्य 2183 रुपए है. जिससे किसान भाइयों को पहले से अधिक फायदा होगा. मंत्री जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जब राजनाथ सिंह कृषि मंत्री थे तब यह तय हुआ कि आज से जो कुछ भी बिकेगा उसका मूल्य निर्धारित होगा. इससे पहले किसानों को अपने अनाज को अवने पवने दामों में बेचना पड़ता था। किसानों को अनाजों के उचित मूल्य मिल सके यह बीजेपी की सरकार ने अटल बिहारी वाजपेई के समय मे तय किया था। आज बीजेपी की सरकार ने एमएसपी लागू करके किसानो के हित का कार्य की है।
मंच से इसी क्रम में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हम भी खेती करते हैं और मेहनत क्या होती है यह जानते हैं. लेकिन आज के समय में लोग अपने बच्चों को खेती से दूर कर रहे हैं चिंता जनक है. आदमी चाहे कितना भी पढ़ लिख ले चाहे आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर, इंजीनियर कुछ भी बन जाए वह खाएगा नहीं तो जियेगा कैसे? एक किसान ही है जो अपने मेहनत और परिश्रम के बलबूते से देश भर में सभी लोगों का पेट पाल सकता है. पहले के लोग ज्यादातर कृषि पर निर्भर थे और कृषि से ही अपने बाल बच्चियों का शादी विवाह पढ़ाई लिखाई सब करते थे. लेकिन अब दुनिया बदल गई लोग धीरे-धीरे कृषि से दूर जा रहे हैं. अपने बच्चों को खूब पढ़ाइए खूब लिखाइये. लेकिन खेती करना भी सिखाइये क्योंकि अगर किसान का बच्चा खेती नहीं करेगा तो अनाज कैसे पैदा होगा और अनाज पैदा नहीं होगा तो लोग खायेंगे क्या? इसलिए हमारे नजरों में किसान भगवान के समान है।
मंच पर उपस्थित जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर मूल्य समर्थन योजना के तहत 2183 रुपए प्रति कुंतल धान की खरीद की जाएगी। धान की खरीद में कोई घटतौली ना हो इसके लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अनाज तौल होने के बाद कुछ ही दिनों में किसान का पैसा सीधे उनके खाते में भेज दिया जाएगा।
मंडी से निकला हुआ ट्रक समय पर और सही से अपने स्थान पर पहुंचे उसकी निगरानी के लिए सभी ट्रैकों में जीपीएस लगाया। पिछले वर्ष धान की खरीद का मूल्य 2039 था जिसको बढ़ाकर सरकार ने 2183 रुपए कर दियें हैं इससे किसान भाइयों को अधिक लाभ होगा।
योजनाओं की जानकारी देने के बाद से मंच पर उपस्थित केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को जिलाधिकारी ने पुष्प देकर स्वागत किया. इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इसके बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने फीता काट और नारियल फोड़ कर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 हेतु धान खरीद केंद्र का शुभारंभ किया. शुभारंभ के बाद मंत्री ने किसानों को पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसी क्रम में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह एवं सदर विधायक जय मंगल कनौजिया और जिलाधिकारी अनुनय झा ने भी किसानों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया एवं हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर एडीएम पंकज कुमार वर्मा सदर एसडीएम दिनेश मिश्रा परतावल ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा परतावल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी शुभ लक्ष्मी सिंह सहित सैकड़ो किसान एवं इत्यादि जन प्रतिनिधि और अधिकारी लोग उपस्थित रहें।