महराजगंज के विकास में मंगलवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। महराजगंज जिला अस्पताल परिसर में आज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने तीसरे आक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया। संयंत्र में प्रति मिनट 500 लीटर आक्सीजन का उत्पादन करने की क्षमता है जो एक बार में लगभग 100 रोगियों के लिए पर्याप्त होगी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराया है। पीएम केयर फंड से 500 एमपीएल का ऑक्सीजन प्लांट लगने से इलाज में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। इस दौरान सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगर्वल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके राय, डॉ. प्रमोद त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार सिंह, अमरनाथ गुप्ता, भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, विरेंदर लोहिया, नरेंद्र खरवार, चिंटू शुक्ला, अवध किशोर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।